मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को राज्यपाल अजय भल्ला को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफे से पहले उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। इस्तीफे की वजह कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की धमकी बताई जा रही है। उनके साथ बीजेपी सांसद संबित पात्रा भी इंफाल पहुंचे। इस्तीफे के बाद मणिपुर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।