

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत देते हुए आठवां वेतन आयोग मंजूर कर दिया है। इससे 59 लाख कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। इसे दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की रणनीति माना जा रहा है, क्योंकि दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों के वोट कई सीटों पर अहम भूमिका निभाते हैं। अब राजनीति में इस फैसले का असर देखना दिलचस्प होगा।