महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन महायुति अभी तक मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं कर सकी है। शिंदे दिल्ली में अहम बैठक के बाद सतारा स्थित अपने गांव लौट गए हैं, जिससे चर्चाएं तेज हैं। शुक्रवार को महायुति की बैठक भी रद्द हो गई। 230 सीटों पर प्रचंड जीत के बाद भी कैबिनेट गठन में खींचतान जारी है।