महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस जारी है। सीएम और डिप्टी सीएम पद को लेकर महायुति में खींचतान बढ़ी है। अजित पवार दिल्ली में सक्रिय हैं, जबकि एकनाथ शिंदे मुंबई लौट रहे हैं। बीजेपी के पर्यवेक्षक भी मुंबई पहुंच रहे हैं। रात तक सरकार गठन का फॉर्मूला तय होने की उम्मीद है। मंत्रालयों के बंटवारे पर जल्द फैसला लिया जा सकता है।