भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 21772 करोड़ की 5 बड़ी रक्षा खरीद को मंजूरी दी। इसमें नौसेना के लिए 31 फास्ट अटैक और 120 इंटरसेप्टर क्राफ्ट, एयरफोर्स के सुखोई-30 के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट, कोस्ट गार्ड के लिए 6 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर और थलसेना के T-72, T-90 टैंकों की ओवरहॉलिंग शामिल है। ये फैसले सेना की ताकत और रणनीतिक क्षमता बढ़ाने के लिए अहम हैं।