महंगाई के नियंत्रण और मंदी की आहट के बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक आज से शुरू हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ब्याज दरें फिलहाल स्थिर रहेंगी, लेकिन गवर्नर शक्तिकांत दास नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में कटौती कर सकते हैं। 6 दिसंबर को नीति का ऐलान होगा, जिससे आर्थिक सुधारों की दिशा तय होगी।