सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में लागू ग्रैप-4 को हटा दिया। कोर्ट ने गुरुवार को वायु प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सुधार हो रहा है। इसके बाद, ग्रैप-4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। अब दिल्ली में डीजल से चलने वाले मीडियम और भारी वाहनों का प्रवेश फिर से शुरू होगा। इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन काम भी दोबारा शुरू हो जाएगा।