भारत और ऑस्ट्रेलिया के पिंक बॉल टेस्ट में धमाकेदार शुरुआत हुई। मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW कर दिया। एडिलेड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका लगा। यशस्वी, जो पिछले मैच में 161 रन बनाकर चमके थे, इस बार गोल्डन डक पर लौटे। स्टार्क ने टेस्ट करियर में तीसरी बार पहली गेंद पर विकेट लिया।