

भारत ने सीरिया में बढ़ते विद्रोह और उथल-पुथल को देखते हुए अपनी नागरिकों के लिए अर्जेंट एडवाइजरी जारी की। विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से सीरिया छोड़ने की अपील की है। जो लोग नहीं जा पा रहे, वे दूतावास से संपर्क करें। हेल्पलाइन: +963993385973 और ईमेल hoc.damascus@mea.gov.in पर सहायता प्राप्त की जा सकती है। सीरिया में स्थिति लगातार बिगड़ रही है।