पटना में चर्चित शिक्षक खान सर पर फेक पोस्ट के आरोप में FIR दर्ज हुई। BPSC परीक्षा नियमों पर भ्रामक जानकारी और छात्रों के प्रदर्शन के बीच उनकी हिरासत की खबरें फैलने से विवाद बढ़ा। पटना पुलिस ने हिरासत की बात खारिज की। आयोग ने नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अफवाह बताया और 13 दिसंबर को परीक्षा शांतिपूर्वक कराने का आग्रह किया।