लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने GST और टैक्स नीति को लेकर मोदी सरकार पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा, “अरबपतियों को छूट दी जा रही है और आम लोगों से टैक्स के जरिए लूट हो रही है।” गांधी ने सरकार के नए टैक्स स्लैब और गरीब परिवारों पर बढ़ते करों की आलोचना करते हुए इसे घोर अन्याय बताया।