वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लिए ऑक्शन की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें 120 खिलाड़ियों का नाम शामिल है। 15 दिसंबर को बैंगलोर में होने वाले इस ऑक्शन में 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पांच फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और इस बार हीथर नाइट का बेस प्राइस सबसे ज्यादा है।