राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 का आयोजन 27 फरवरी को होगा। आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगी। इस बार 15 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। परीक्षा में 150 अंकों का पेपर होगा, जिसमें पांचवें विकल्प का प्रावधान रहेगा। पहली और दूसरी लेवल की परीक्षा के लिए 550 और दोनों लेवल के लिए 750 रुपये शुल्क होगा।