महाराष्ट्र में बीजेपी के ‘ऑपरेशन लोटस’ की चर्चा ने विपक्ष की टेंशन बढ़ा दी है। बीजेपी नेता बावनकुले ने एमवीए के नेताओं के संपर्क में होने का दावा किया। कांग्रेस और एनसीपी ने आरोपों को खारिज किया। कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इसे बेतुका बताया, वहीं एनसीपी शरद गुट ने सांसदों के वफादार रहने की बात कही। विपक्षी नेताओं ने बैठक कर रणनीति बनाई।