संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस पर चर्चा हो रही है। 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में इस पर चर्चा होगी, जिसमें प्रियंका गांधी का पहला भाषण होगा। उनका नेतृत्व विपक्षी दलों की ओर से संविधान पर बहस की शुरुआत करेगा। कांग्रेस ने इस अवसर पर आक्रामक तेवर दिखाए हैं। इस चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अपनी बात रखेंगे।