शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। अविश्वास प्रस्ताव पर सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। प्रमोद तिवारी की बातों पर धनखड़ ने विपक्ष को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “मैं किसान का बेटा हूं, मर जाऊंगा मगर झुकूंगा नहीं।” मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पलटवार करते हुए सभापति से सदन परंपरा से चलाने की बात कही।