आज, 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा, लेकिन हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर रोकने की तैयारी की है। किसान नेता बजरंग पुनिया ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बल का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एमएसपी की गारंटी की मांग करते हुए अनशन पर बैठे किसानों के स्वास्थ्य पर भी चिंता जताई।