बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने ‘माई-बहिन मान योजना’ का ऐलान किया। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ₹2500 देने और सामाजिक-आर्थिक न्याय सुनिश्चित करने का वादा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री की योजनाओं और भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए कहा, “हमारे पास विजन और रोडमैप है।” तेजस्वी ने मिथिलांचल और सीमांचल के विकास के लिए अलग आयोग बनाने की भी बात कही।