प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर 11 संकल्प प्रस्तुत किए। इनमें नागरिकों से कर्तव्यों का पालन, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, महिलाओं के नेतृत्व में विकास, और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के लक्ष्य को प्राथमिकता देने की बात शामिल है। मोदी ने संविधान का सम्मान और परिवारवाद मुक्त राजनीति पर भी जोर दिया।