महाराष्ट्र में भाजपा, शिंदे गुट और अजित पवार गुट की महायुति सरकार का कैबिनेट विस्तार आज नागपुर में होगा। शाम 4 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा को 21, शिवसेना को 13 और एनसीपी को 9 मंत्रालय मिल सकते हैं। गृह मंत्रालय भाजपा के पास रहेगा, जबकि शिवसेना और एनसीपी को अतिरिक्त मंत्रालय मिलने की संभावना है।