संसद में मंगलवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश हुआ। इस दौरान भाजपा के 20 सांसद, जिनमें नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं, गैरमौजूद रहे। पार्टी ने नोटिस भेजने की तैयारी की। विपक्ष ने सांसदों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। विधेयक पर मतदान में 269 सांसद पक्ष में, जबकि 196 खिलाफ थे। अब यह बिल संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा जाएगा।