केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान से सियासी हंगामा मच गया। कांग्रेस ने इसे अपमानजनक बताते हुए इस्तीफे की मांग की। पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा के कार्यों का बचाव किया। इस विवाद ने विपक्ष को उग्र कर दिया और सदन में हलचल बढ़ गई।