सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने सदन में भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने प्राविधिक संस्थानों में घूस लेकर पदोन्नति देने का दावा किया, जिससे पिछड़े युवाओं को नुकसान हुआ। पल्लवी ने मंत्री आशीष पटेल पर 25 लाख रुपये घूस के आरोप लगाए। वहीं, आशीष पटेल ने आरोप खारिज करते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की।