DRDO और IIT दिल्ली ने मिलकर भारतीय सैनिकों के लिए स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट ‘ABHED’ तैयार किया है. हल्के वजन में 360 डिग्री सुरक्षा देने वाली यह जैकेट स्टील बुलेट को भी रोकने में सक्षम है. खासतौर पर नजदीकी लड़ाई और ऑपरेशनों के दौरान यह सैनिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी. इसकी डिजाइन में सभी जरूरी परीक्षण किए गए हैं और इसे जल्द सेना में शामिल किया जाएगा.