आईसीसी ने घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच अब तटस्थ स्थलों पर खेले जाएंगे। 2024 से 2027 तक यह व्यवस्था लागू होगी। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार किया था। इस निर्णय से दोनों देशों के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है और यह व्यवस्था महिला विश्व कप और पुरुष टी20 में भी लागू होगी।