संसद के मकर द्वार पर धक्कामुक्की मामले में बीजेपी की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज हुई। कांग्रेस ने इसके विरोध में आज देशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की घोषणा की है। वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद के प्रवेश द्वारों पर धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि धक्कामुक्की में उनके सांसद चोटिल हुए।