अमेरिका ने पाकिस्तान की चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, जिसमें सरकारी एयरोस्पेस कंपनी एनडीसी भी शामिल है। यह कदम बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को सहयोग देने के चलते उठाया गया। व्हाइट हाउस ने इसे अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। प्रतिबंध से पाकिस्तान की लंबी दूरी के मिसाइल प्रोग्राम पर दबाव बढ़ेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह दक्षिण एशिया के बाहर भी चुनौती बन सकता है।