असम, केरल और पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक बांग्लादेशी आतंकी भी शामिल है। इनका इरादा ‘चिकन नेक’ को भारत से अलग करना और सांप्रदायिक तनाव फैलाना था। पुलिस को इनके पास से हथियार, दस्तावेज और पाकिस्तान-बांग्लादेश से कनेक्शन के सबूत मिले हैं। इन आतंकियों के मंसूबे भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा थे।