जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई अहम फैसले किए। काली मिर्च और किशमिश पर जीएसटी खत्म किया गया। फोर्टिफाइड राइस पर जीएसटी घटाकर 5% हुआ। 50% फ्लाई ऐश वाले AAC ब्लॉक्स पर 12% जीएसटी लागू। बैंकों द्वारा वसूले गए जुर्माने पर जीएसटी नहीं लगेगा। कमजोर वर्गों को मुफ्त बांटे जाने वाले खाद्य पदार्थों पर रियायती दरें जारी रहेंगी।