

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जूलूस निकालने का ऐलान किया, जिसके बाद बीजेपी ने उन पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया। बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता संविधान का पालन नहीं करतीं और आतंकवादियों को शरण देती हैं, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो रहा है।