

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इमरान खान के 25 समर्थकों को सजा सुनाई, जिस पर अमेरिका ने आपत्ति जताई। ट्रंप के सहयोगी रिचर्ड ग्रेनेल ने इमरान की रिहाई की मांग की। मिडिल ईस्ट की रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर दबाव बना सकता है। वहीं, शहबाज शरीफ सरकार ने इसे पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल बताया है और किसी भी दबाव को मानने से इनकार कर दिया।