अखाड़ा परिषद ने सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी को लेकर कड़ा बयान दिया। पन्नू ने महाकुम्भ को निशाना बनाने की कथित तौर पर धमकी दी थी। महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “अगर पन्नू महाकुम्भ में आया तो उसे मार-मारकर भगाया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि पन्नू की बातें देश में विभाजन पैदा करने के उद्देश्य से होती हैं, इसलिए उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।