

सी वोटर के सर्वे में I.N.D.I.A. गठबंधन को एनडीए के मुकाबले थोड़ा ज्यादा फायदा होता दिख रहा है। 31.3% लोगों ने I.N.D.I.A. को और 30.4% ने एनडीए को फायदा होने की बात कही। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 26.5% फायदा मिलने का अनुमान है। वहीं, 25.1% लोगों ने माना कि इस विवाद का चुनाव पर खास असर नहीं होगा। 20-21 दिसंबर को 1228 लोगों पर यह सर्वे हुआ।