

सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक सूचना जारी कर फर्जी वेबसाइट्स से सतर्क रहने की अपील की है। रजिस्ट्रार (टेक्नोलॉजी) ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in कभी निजी या वित्तीय जानकारी नहीं मांगती। फर्जी वेबसाइट्स के झांसे में न आएं और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें। निजी जानकारी साझा करने पर तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी गई है।