

इजरायल के विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए विवादास्पद मैप ने अरब देशों में हलचल मचा दी है। इस मैप में प्राचीन यहूदी राज्य की सीमाएं दिखाई गईं, जिसे सऊदी अरब, जॉर्डन और अरब लीग ने इजरायल की विस्तारवादी योजना का हिस्सा बताया। ग्रेटर इजरायल प्लान की अवधारणा में मिस्र से लेकर यूफ्रेट्स नदी तक का क्षेत्र शामिल है, जिससे अंतरराष्ट्रीय आक्रोश बढ़ गया है।