

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार शपथ लेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका जाएंगे। इस दौरान वे ट्रंप प्रशासन के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। समारोह में विश्व नेता, जैसे शी जिनपिंग और बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल होंगे।