

भारत ने रूस से अपनी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों की तत्काल रिहाई की मांग की है। यह मांग केरल के एक नागरिक बिनिल बाबू की युद्ध में मौत के बाद उठाई गई। मंत्रालय ने पुष्टि की कि 10 भारतीय इस संघर्ष में मारे जा चुके हैं। सरकार ने रूस से घायल नागरिक की रिहाई और मृतक के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया को तेज करने की अपील की है।