

अमेरिका के चीन पर कड़े प्रतिबंधों की धमकी के बीच भारत को बड़े फायदे की उम्मीद है। अमेरिकी कंपनियां चीन के विकल्प के तौर पर भारत की ओर रुख कर सकती हैं, जिससे निर्यात बढ़ सकता है। हालांकि, चीन के साथ व्यापार में मंदी और अन्य मुश्किलें भी आ सकती हैं। भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल और केमिकल क्षेत्र में फायदा मिल सकता है, लेकिन ग्लोबल इकोनॉमिक स्लोडाउन का असर भी हो सकता है।