

भारत ने शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को 79 रनों से हराकर खिताब जीत लिया। भारत ने 197 रनों का विशाल स्कोर बनाया, और इंग्लैंड 118 रनों पर सिमट गया। योगेन्द्र भदौरिया की तूफानी 73 रनों की पारी और राधिका प्रसाद की शानदार गेंदबाजी (4 विकेट) ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। कप्तान विक्रांत केनी और कोच रोहित झलानी ने टीम की जीत पर गर्व व्यक्त किया।