

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से बड़ा हादसा हो गया। घबराए यात्री ट्रेन से कूदे, इसी दौरान सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया। घटना में 11 लोगों की मौत और 5 घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री ने दुख जताया है। राहत कार्य जारी है, और घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी जा रही है।