

अमेरिका के फेडरल जज जॉन कॉफनर ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस कार्यकारी आदेश को असंवैधानिक करार दिया है, जिसमें अमेरिका में जन्मजात नागरिकता का अधिकार खत्म करने की बात कही गई थी। जज ने इस आदेश पर अस्थायी रोक लगाई, जिससे अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चों को नागरिकता मिलती रहेगी। चार डेमोक्रेटिक राज्यों ने इस आदेश को चुनौती दी थी।