

पश्चिम चम्पारण में डीईओ रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर विजिलेंस की 10 घंटे की छापेमारी में 2 करोड़ से ज्यादा कैश, 1.3 किलो सोना, 27 किलो चांदी और कई संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए। शिक्षकों ने उन पर अवैध वसूली और घोटालों का आरोप लगाया। फर्जी हस्ताक्षरों से सरकारी धन की हेराफेरी भी उजागर हुई। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।