

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने वीरता पुरस्कारों की घोषणा की। हिमाचल के नायक दिलवर खान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। 28 वर्षीय दिलवर ने कुपवाड़ा में आतंकियों से मुकाबले में अदम्य साहस दिखाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। घातक हमले के दौरान उन्होंने आतंकियों को मार गिराया और अपनी टुकड़ी को बचाया। उनकी वीरता पर देश को गर्व है।