

बिहार कैबिनेट की बैठक में 136 एजेंडों को मंजूरी मिली। दरभंगा और पूर्णिया में बस स्टैंड, सिंहेश्वर मंदिर पर्यटन स्थल, और वीरपुर एयरपोर्ट विस्तार समेत बड़े प्रोजेक्ट्स स्वीकृत हुए। महिला कबड्डी विश्व प्रतियोगिता के लिए 8 करोड़ स्वीकृत। बीएलओ मानदेय में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी, कोसी तटबंध सुदृढ़ीकरण और सरकारी मेले को बढ़ावा देने पर फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।