

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने अमेरिकी धमकियों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, “अगर अमेरिका हमारी सुरक्षा में बाधा डालेगा, तो हम भी उनकी सुरक्षा खतरे में डालेंगे।” खामेनेई ने गाजा से संबंधित अमेरिकी प्रस्तावों को “कागजी प्लान” करार देते हुए उनकी कड़ी आलोचना की। ट्रंप की ईरान से बातचीत की मंशा पर भी खामेनेई ने स्पष्ट कर दिया कि सम्मानजनक बातचीत का कोई आधार नहीं।