

केरल के कोल्लम में रेलवे ट्रैक पर ‘टेलीफोन पोस्ट’ रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजेश (33) और अरुण (39) नामक आरोपियों ने पलारुवी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की थी। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और रेलवे अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। एनआईए समेत अन्य एजेंसियां भी जांच में जुटी हैं। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या इस साजिश में और लोग शामिल थे।