

आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर एसीबी ने अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की। ACB ने सबूत, आरोपियों के नंबर और सोशल मीडिया पोस्ट पर सवाल उठाए। आम आदमी पार्टी ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। संजय सिंह ने ACB में बयान दर्ज कराया, वहीं केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाते हुए फॉर्म 17C से जुड़ी जानकारी साझा की।