

दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 7 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में भावना गौड़, राजेश ऋषि, मदनलाल और रोहित महरौलिया शामिल हैं। विधायकों ने टिकट कटने और पार्टी पर विश्वास खोने का कारण बताया। सभी ने अपने इस्तीफे सोशल मीडिया पर साझा किए और ‘आप’ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।