दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AIMIM ने प्रचार तेज़ कर दिया है। पार्टी प्रमुख ओवैसी के संदेश के साथ शोएब जमई ‘कौमी इंसाफ यात्रा’ निकाल रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल को ‘RSS का छोटा रिचार्ज’ बताते हुए मुसलमानों से धोखे का आरोप लगाया। जमई ने कहा कि इस बार AIMIM मजबूत विकल्प बनकर चुनाव लड़ेगी। जल्द ही बड़े ऐलान की तैयारी है।