अमित शाह की संसद में बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी पर कांग्रेस, सपा, बसपा समेत विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन कर इस्तीफे की मांग की। सपा ने ‘पीडीए चर्चा’ शुरू करने की घोषणा की। बीजेपी ने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। टीएमसी ने माफी की मांग की। संसद से लेकर सड़कों तक बढ़ते टकराव ने सियासी माहौल गरमा दिया है।